मवैया में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों की गृहस्थी हुई खाक

थाना क्षेत्र के मवैया गांव में बीती रात को अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में लगी आग से गृहस्थी के समान सहित एक बाइक व चार साइकिलें जल कर राख हो गई। 


" alt="" aria-hidden="true" />
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शुक्रवार/शनिवार को करीब 12:30बजे अज्ञात कारणों से मवैया गांव निवासी मोहम्मद इकबाल अली पुत्र शौकत के बने खपरैल मकान में आग लग गई, जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान सहित बाइक व चार साइकिलें जल गई। घर में रखा गेहूं -चावल व अन्य खाने की सामग्री भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणो के अथक प्रयास से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। परिजनो के द्वारा आग से तकरीबन डेढ़ लाख रूपये से ज्यादा का नुक़सान बताया जा रहा है। वहीं सुबह जानकारी होने पर हल्का लेखपाल द्वारा पहुंच जांच कर रिपोर्ट लगाई गई।