गरीबों को खाना खिला रहे पूर्व मंडल विकास निगम अध्यक्ष-पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष

वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाऊन से गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों आदि के बीच पांव पसार रही भुखमरी से बचाने के लिए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी व निवर्तमान इलाहाबाद मंडल विकास निगम इलाहाबाद के चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश चंद्र पाण्डेय प्रतिदिन पूड़ी सब्जी सहित अन्य भोजन तैयार करवाकर अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रशासन व नैनी इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों का हाथ सैनेटाइज करवाने के पश्चात वितरण करवाया जा रहा है।


उक्त अवसर पर लोगों से लाकडाऊन का पालन करने की अपील की जा रही है।