आँधी प्रधान ने सैनेटाइज कर कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए

माण्डा ब्लॉक के आँधी प्रधान गौरीशंकर यादव ने लक्षन चौकठा के बहवलियाँन बस्ती में कोरोना महामारी को लेकर सैनेटाइज किया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोग मुंह पर मास्क एवं कोई भी कार्य के बाद साबुन से हाथ धुलें।


प्रधान ने लोगों से कहा की यदि गैर जनपदों से कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है तो तत्काल जानकारी दें। वहीं प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत बिन्द ने बताया कि समूचे आँधी ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा सैनेटाइज किया जाएगा। इस मौके पर साहब लाल, जटा शंकर, शंकर लाल, सफाईकर्मी सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव सहित आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।