केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले जिलाधिकारी से
प्रयागराज केमिस्ट एसोसिएशन का डेलिगेशन रीजन सेकेटरी प्रेम अग्रवाल की अगवाई में जिलाधिकारी से मिला। उनको वर्तमान परिस्थिति एवं पास को लेकर प्रशासन के बरताव के बारे में अवगत कराया। रिलीफ फंड के लिए इकट्ठा गए पैसे के बारे में भी अवगत कराया गया। जिलाधिकारी संबंधित थानों को निर्देश देने का आश्वासन दिया…